Skip to main content

अरे सुनो, तुम पागल हो क्या?

रोज़ का वही नाटक। जॉब करोगे तो पढ़ने का मन करेगा, पढ़ाई करोगे तो 'जॉब छूट गयी तो फिर से ये पैकेज मिलेगा कि नहीं?' इस बात का डर सताता रहेगा।
पैसा हाथ मे आते ही ऐसे उड़ाओगे जैसे अम्बानी की इकलौती औलाद हो। ऐसे जैसे कल ज़रूरत ही नहीं तुम्हे इसकी।
साला एक चीज़ पे टिकते नहीं तुम, कभी सिविल सेवा ज्वाइन करने के लिए मरोगे, तो फिर 'इंजीनियर होना भी क्या बुरा है?' सोच के रुक जाओगे।
किसी जगह गलत होते देख गुस्सा भी आएगा कि 'बस अभी जॉब छोड़ के CBI ही ज्वाइन कर लोगे' और फिर अपने कम्फर्ट जोन में वापस घुस जाओगे : कि 'नहीं हुआ तो? पैसा खत्म हो गया तो? फिर से शुरू करना पड़ेगा, शुरू से? पता नहीं फिर इतनी अच्छी कंपनी मिलेगी या नही? पता नही ये पैकेज मिलेगा या नहीं? पता नहीं...'
गुस्सा तो इतना है कि चलते फिरते किसी को भी पीट दोगे। फिर घर आकर 'How to Live a Perfect and Peaceful Life?' पढ़ोगे। बाप को सलाह दोगे कि "आप दूसरों के पचड़े में क्यूँ पड़ते हैं? जमाने भर का ठेका ले रखा है आपने?" और वापस दिल्ली आके वही करोगे। अबे relevence है दोनों चीज़ों का कुछ?

रोज़ टाइम टेबल तो ऐसे बनाओगे जैसे टीना डाबी से भी ज्यादा स्कोर करोगे अगली बार, पर लाइब्रेरी जाओगे सिर्फ पैसा देने। नई किताबों की लिस्ट तो ऐसे बनेगी Insights_on_India से कि जैसे 2 साल से बुकशेल्फ़ में पड़ी हुई किताबों को चाट चुके हो न जाने कितनी बार?
जॉब पे छुट्टियां मारोगे कि 'पढ़ना है...पढ़ना है', लड़की जान देने को तैयार पर गर्लफ्रैंड नहीं बनाओगे कि 'पढ़ना है...पढ़ना है', बात नही करोगे घर पर कि 'पढ़ना है...पढ़ना है', नोएडा के ठाट छोड़कर मुखर्जी नगर में ज्यादा रेंट देकर 25 गज़ के कमरे मे रहोगे कि माहौल चाहिए 'पढ़ना है', रात को इसलिए जल्दी सो जाओगे कि सुबह जल्दी उठकर 'पढ़ना है', पर साला 8 बजे से पहले नींद खुली हो तुम्हारी कभी। 😡 B.Tech का आखिरी exam देने के बात कोई कोर्स/एग्जाम related बुक पढ़ी है तुमने? बात करते हो...😡
अबे सुधर जाओ, वरना ना घर के रहोगे ना घाट के।
जिस इंसान को ये ना पता हो कि उसे जाना कहाँ है? करना क्या है? पाना क्या है? उसके भीतर उत्साह और उमंग जन्म ले ही नही सकते। और बिना उत्साह उमंग का इंसान निर्जीव के समान होता है, क्योंकि उसके भीतर सृजन हो ही नही सकता।
पागल ही हो, पर इंसान हो तुम। बस ये याद रखो की तुम्हारी क्षमता असीमित है, अनंत है। अग्नि और जल दोनो तुम्हारे भीतर ही पलते हैं, बस उनका सही इस्तेमाल सीख लो।
(विकास त्रिपाठी का Vikas Tripathi से मध्यरात्रि-बातचीत पर आधारित।)

© Vikas Tripathi 2017

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शेर भूखा तो रह सकता है, पर घास नहीं खा सकता।

परेशान हो? फिर से नींद नहीं आ रही? क्यों? अब क्या हुआ? क्या कहा? एक बार फिर हिम्मत टूट रही है? भरोसा भी? सारी बुरी घटनाएं मिलकर एक साथ दबा रही हैं क्या? डर लगता है कि कहीं हार ना जाओ? अरे भाई, है ही क्या तुम्हारे पास हारने को? खेल ही रहे हो, तो बड़ा खेलो। क्या कहा? माँ-बाप, भाई-बहन? उनका क्या होगा? वैसे भी क्या होगा, अगर तुम कुछ नहीं करोगे या बड़ा नहीं करोगे? सब जी रहे हैं ना, जी लेंगे। कोई नहीं मरता। भूल गए क्या? तो अभी कुछ दिनों के लिए खुद के लिए जी लो। डर तो सबको लगता है, किसको नहीं लगता? सब इंसान ही हैं। क्या हुआ जो वो नहीं मिला अब तक, जो चाहिए था? तुमने भी तो वो नहीं किया, जो किया जाना चाहिए था। पुरानी सफलताओं को याद करो। कभी किस्मत ने धोखा दिया है? नहीं ना? कभी ऐसा हुआ कि पूरे दिल-ओ-जान से मेहनत की और सफलता नहीं मिली? नहीं ना? जब भी नहीं मिली, तब हर बार तुम्हे पता था कि नहीं मिलेगी। क्योंकि तुमने उस स्तर पर मेहनत ही नही की कभी। तुमको किस्मत धोखा नहीं देती, तुम खुद देते हो खुद को, किसी न किसी बहाने। क्या? अब क्या होगा? कुछ नहीं, सब ठीक है, नार्मल है। ...

थ्योरी को प्रैक्टिकल से जीतने नहीं दूंगा, एक बार भी नहीं।

सन 2005, उम्र का 12वां पड़ाव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय (जिसके प्रधान-अध्यापक मेरे पूजनीय दादाजी थे) का 7वीं कक्षा का छात्र. मुझे विज्ञान से बड़ा लगाव था। वैसे नही जैसे वो मुझे पढ़ाई जाती थी, बल्कि वैसे जैसे मैं पढ़ना चाहता था। सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य का पोता होने का फायदा - स्कूल लाइब्रेरी की सभी किताबों को घर ले जा सकने की अनुमति. मैं एक बार में 10 किताबें लाता, पढता, अपनी डायरी में उनसे अलग अलग विज्ञान प्रयोगों की प्रक्रिया को लिखता, और हर किताब को बाइज़्ज़त यथास्थान रख देता। सिर्फ एक चीज़ कचोटती - उन प्रयागों को खुद न कर पाना. अपने गाँव में उपलब्ध सीमित संसाधनों में पैसे से संपन्न होते हुए भी बड़ी मजबूर महसूस करता। कभी एक दिन अपने गाँव से बाहर जाकर बड़े शहर में पढ़ने की आशा रखता और सोचता कि एक दिन जब मैं भी यहाँ से शहर के स्कूल जाऊंगा तो उन सभी प्रयोगों को जी पाउँगा जो मैंने लिख रखें हैं। उस साल गर्मी की छुट्टियों में मेरे पिता जी के दोस्त सपरिवार आये। साथ में उनका शहरी बेटा - जो लखनऊ के प्रतिष्टित City Montessori School (C.M.S.) का प्रतिभावान विद्यार्थी था, वो भी आया। अब बस, मेरे...

मेरे पास दाई माँ है !

गांव का पहला दिन, और आज मैं अपनी दाई माँ से मिलने गया। हमें जनम तो माँ ने दिया है, पर दिलवाया 'दाई माँ' ने है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरों से ज्यादा जिम्मेदारी इन दाई माँ की होती है। कोई भी इनके आशीर्वाद के बिना पैदा हो जाये, मुश्किल है। इनके अनुभव के आगे MBBS की डिग्री भी फीकी पड़ जाती है। दाई माँ अब और भी ज़्यादा बूढ़ी हो चुकी हैं, पर उनकी आंखें इतनी भी कमजोर नहीं कि अपने लाडले को ना पहचाने। दाई माँ ने बताया कि "कैसे मेरे बचने की कोई  उम्मीद नहीं थी, डॉक्टर ने जवाब दे दिया था, फिर भी उन्होंने बिना चीरे के मुझे इस दुनिया का मुँह दिखाया"। "कैसे वो मुझे लेकर नींद के चलते बिस्तर से नीचे गिर गयी थी, पर फिर भी मुझे कुछ होने नहीं दिया था"। और फिर मेरे बचपन के लगभग सभी किस्से, जिनकी वो इकलौती गवाह हैं। मेरी ज़िन्दगी के एक बहुत बड़े हिस्से में दाई माँ रही हैं। माँ बहुत लंबे वक्त तक ग्राम प्रधान थीं, उनकी अपनी जिम्मेदारियां थी, जिसकी वजह से उनकी गैर-मौजूदगी में हम चारो भाईयों और बहनों को संभालने की जिम्मेदारी दाई माँ की होती थी। हमारी उधम-टोली क...