Skip to main content

The Secret : Open Letter

And it is so simple. When the road you're trudging seems all uphill, get off the road and spend some time with nature, with people wiser than you, at sacred places.
Whenever you think you're going too fast that you can't control the speed of your vehicle, what you should generally do : is to slow down your speed and stop your engine taking the side of the lane for some time. No, that doesn't mean you're quitting the fight, certainly not.
When the lion takes his steps backward, he is not quitting the game but he is involved in the preparation. In the same way, when I say to stop your engine, I am only asking to cool it down. I'm asking to sharpen your axe before you move ahead.
Moments you spend with nature, or with the partner you love, or with your family work as a coolant for your engine.


Time spend in planning, preparation and analysis is not a wastage of time. Action without planning is a planning to failure. Those who plan have a lesser and calculated risks at their works and in their endeavors.
Reading a book, watching a motivational movie, listening to a favorite speaker while you're travelling make you a better person everyday. It is never about how much money you make (people make more money than an engineer in Subzi Mandis selling Potatoes in wholesale), but it is about the way you want to live your life. It is about the way you want to raise your children, live a life.
Stop, think, correct, prepare, deliver, check, move, and stop again to think.

Best wishes.

© Vikas Tripathi 2017

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शेर भूखा तो रह सकता है, पर घास नहीं खा सकता।

परेशान हो? फिर से नींद नहीं आ रही? क्यों? अब क्या हुआ? क्या कहा? एक बार फिर हिम्मत टूट रही है? भरोसा भी? सारी बुरी घटनाएं मिलकर एक साथ दबा रही हैं क्या? डर लगता है कि कहीं हार ना जाओ? अरे भाई, है ही क्या तुम्हारे पास हारने को? खेल ही रहे हो, तो बड़ा खेलो। क्या कहा? माँ-बाप, भाई-बहन? उनका क्या होगा? वैसे भी क्या होगा, अगर तुम कुछ नहीं करोगे या बड़ा नहीं करोगे? सब जी रहे हैं ना, जी लेंगे। कोई नहीं मरता। भूल गए क्या? तो अभी कुछ दिनों के लिए खुद के लिए जी लो। डर तो सबको लगता है, किसको नहीं लगता? सब इंसान ही हैं। क्या हुआ जो वो नहीं मिला अब तक, जो चाहिए था? तुमने भी तो वो नहीं किया, जो किया जाना चाहिए था। पुरानी सफलताओं को याद करो। कभी किस्मत ने धोखा दिया है? नहीं ना? कभी ऐसा हुआ कि पूरे दिल-ओ-जान से मेहनत की और सफलता नहीं मिली? नहीं ना? जब भी नहीं मिली, तब हर बार तुम्हे पता था कि नहीं मिलेगी। क्योंकि तुमने उस स्तर पर मेहनत ही नही की कभी। तुमको किस्मत धोखा नहीं देती, तुम खुद देते हो खुद को, किसी न किसी बहाने। क्या? अब क्या होगा? कुछ नहीं, सब ठीक है, नार्मल है। ...

क्योंकि तुमने B.Tech. नही किया है !!

अभी अभी एक महान आत्मा से बहस हो गई. ये महोदय कुछ बरस पहले राजधानी आ गये थे गाँव से. दसवीं पास थे, तो आकर लग गये एक तथाकथित कम्पनी मे बतौर वर्कर. पिछले १०-१५ वर्षों मे NCR ने बहुत बदलाव देखे हैं, तो इन महाशय की भी तरक्की हुई NCR के बदलते समय के साथ. अब २०-२५००० पाते हैं. कुछ पैसे दुसरे वाले रास्ते से भी जोड़ लिए हैं. उनकी नजर में वो समृद्ध हैं, जिसके पास पैसे हैं, चाहे किसी भी स्रोत से. मुझे भी कोई खास परेशानी नहीं है उनके व्यवहार से, बस मेरे लिए समृद्ध और सफल होने की परिभाषा थोड़ी अलग है उनसे. खैर, बात ये हुई कि उन्होने वो बात छेड़ दी, जो पिछले ४ बरस के इंजीनियरिंग के दौरान जब भी मैं अपने किसी परिचित से मिला, जितनी भी बार मैं पापाजी के किसी मित्र से मिलवाया गया, जब भी मेरा सामना किसी न किसी (तथाकथित) प्रबुद्ध व्यक्ति से हुआ, तो लगभग हर बार ये बात सुनने को मिली -- "अच्छा, B.Tech. कर रहे हो? आजकल तो इतने B.Tech. वाले हो गये हैं जिसकी कोई हद नही. जिसे देखो, वही B.Tech कर रहा है. तिवारी जी, इतने इंजीनियरिंग वाले सड़क पर घुम रहे हैं आकर, फिर भी इसका दाखिला करा दिया आपने? अरे १५-२००...

९०s वाला प्यार

१९९० से २००० के बीच में पैदा हुए लोगों का प्रेम करने का तरीका अपने आप में अनूठा होता था। जहाँ एक तरफ प्रेमी अपनी प्रेयसी को रिझाने के लिए अलग-अलग तरीके के स्वांग रचता था, वही प्रेमिका अपने पीछे पड़े हुए (उसकी नज़र में लफंगे) प्रेमी को नाको चने चबवा देती थी। उस दौर के बच्चे जब अपने उम्र के १३-१६वें (सबसे खतरनाक) पड़ाव पर पहुंचते थे, तो उनके भीतर की कुलबुलाहट को मिटाना इतना आसान नहीं था। न तो वो दौर व्हाट्सएप वाला था, न ही लड़की का कोई मोबाइल नंबर होता था। हाँ, उसके बाप का नंबर ज़रू र होता था, पर इतनी स्वच्छंदता तब नहीं थी कि कोई उस पर कॉल करने की हिम्मत करे। प्रेमी तो बस अपनी क्लास में उठने वाली हर हंसी के वक़्त छुपकर अपनी प्रेयसी के चेहरे को देखता था। चाहत तो बस इसी बात की होती थी कि वो भी पलटकर एक बार हमें देख ले, तो आ हा हा, मज़ा ही आ जाये। क्लास में टीचर अगर शाबाशी दे दे, तो सोने पे सुहागा। पढ़ने का मन थोड़े न करता था, वो तो बस मेहबूब की नज़र में आने के लिए वो कौम एक्वेशन्स तक के रट्टे लगा डालती थी। चाहे फार्मूला मैथ्स का हो या फिजिक्स का, इन विषयों के भी जवाब रट लिए जाते थे। पेशेंस ...